तोपचंद, रायपुर। राजधानी के गोंदवारा स्थित गद्दा गोदाम में आग लग गई। आग लगने इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस आग में झुलसने से दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना खमतराई थाना क्षेत्र के गोंदवारा स्थित श्री गुरुनानक मैट्रेस स्लीप प्रो कम्पनी में आग लगी है। शाम 4 बजे जब आग लगी तब कंपनी में 7 कर्मचारी काम कर रहे थे। 5 पुरुष कर्मियों ने भागकर जान बचा ली। लेकिन 2 महिला कर्मी आग में फंस गई थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों कर्मियों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गोंदवारा के एक गद्दे बनाने वाली फोम फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसमे 7 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमे से 5 को बचाया गया, सरोरा निवासी 2 महिलाओं यमुना और रामेश्वरी की जलने से मृत्यू हो गई है । पुलिस और शासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है। दमकल की गाड़ी मौके पर अभी आग बुझ गई है।
रायपुर एस एस पी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आग की घटना में दो महिलाओं की मौत हुई है हम लोग आपके कारण की जांच करेंगे। जांच की बात पता चलेगा कि फायर सेफ्टी के इंतजाम यहां फैक्ट्री में किए गए थे कि नहीं उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाथ पर काबू पा लिया गया है यह अच्छी चीज है फायर ब्रिगेड भी समय पर यहां पहुंच गई थी।
रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि देखिए जानकारी मिली थी तत्काल सारे रिसोर्सेज को मोबिलाइज कर लिया गया। पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था लेकिन उसमें से दो जो महिला कर्मचारी थी उनको हमे खोना पड़ा। उनका शव हमने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आग पर भी लगभग काबू पा लिया गया है। किन कारणों से आग लगी ये सब जांच का विषय है। लगातार चेकिंग की जा रही है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें