तोपचंद, बिलासपुर। जिले में फिर एक बार प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है। खाना खाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, इसके बाद प्रेमी ने युवती के सिर को दरवाजे से पटक-पटककर मार दिया और उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जूना बिलासपुर कतियापारा की रहने वाली 23 वर्षीय निधि केंवट उर्फ बिट्टू की मंगला के यादव मोहल्ला निवासी शत्रुहन पटेल (26) के साथ दोस्ती थी। इसके बाद उनके बीच प्यार हो गया। पिछले चार साल से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। सोमवार की रात शत्रुहन और निधि दोनों शराब के नशे में थे। इस दौरान शत्रुहन घर में अकेले खाना निकाल कर खा रहा था। इस पर निधि ने उसे खाना नहीं देने और अकेले खाना खाने को लेकर विवाद शुरू कर दी। इसी दौरान शत्रुहन गुस्से में आ गया और निधि के सिर को दरवाजे से पटक-पटककर मार डाला।
मंगलवार को मोहल्ले वालों ने कमरे में युवती की लाश देखकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी शत्रुहन की तलाश शुरू कर दी। दोपहर में पुलिस को खबर मिली कि आरोपी तखतपुर भाग गया है। लिहाजा, टीम भेजकर उसकी घेराबंदी की गई और उसे दबोच लिया। फिलहाल, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें