तोपचंद, रायपुर। कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के बाह्पाली गांव में पिकअप पलटने से 18 महिला समेत 19 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। आज मंगलवार सुबह हादसे में मृत सभी ग्रामीणों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। इस अंतिम संस्कार में शामिल होने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सेमहरा गांव पहुंचे। जहां सभी मृत ग्रामीणों को श्रधांजलि दी गई।
CM साय ने मुआवजा देने का किया ऐलान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है।
क्या था मामला
बता दें कि कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 18 महिला समेत 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों का उपचार जारी है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग आदिवासी समाज से हैं। ये सभी ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद एक पिकअप में सवार होकर जंगल से वापस लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें