तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके में एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया है। हमले में महिला की पेट में चोट आई है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि महिला की हालत अभी ठीक है।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात 10 बजे की है। पीड़ित दामिनी मानिकपुरी शहनाई पैलेस के करीब नया तालाब के पास रहती है। वह देर रात अपने घर के सामने बैठी हुई थी। दामिनी और उसका पड़ोसी अजय ध्रुव दोनों बातचीत कर रही थे। तभी मोहल्ले का रहने वाला महेंद्र धीवर वहां पर पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर बहसबाजी हो गई। बात बढ़ गई तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जब दामिनी ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने अपने पास चाकू से पेट में वार कर दिया।
इस हमले के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दामिनी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि वह खतरे से बाहर है। इस मामले को लेकर सरस्वती नगर थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें