तोपचंद, कोरबा। जिले के राजगामार पुलिस चौकी इलाके में कुएं की सफाई कर रहे चाचा-भतीजा जहरीली गैस का शिकार हो गए। गैस की चपेट में आने से दोनों बेहोश होकर पानी में गिर गए। आस-पास के लोगों ने किसी तरफ दोनों को बाहर निकाला। इस घटने में चाचा की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बुंदेली देहांपारा में रहने वाला साहेब लाल मंझवार अपने भतीजे जगत राम मंझवार के साथ आज रविवार की सुबह दस बजे कुएं में साफ-सफाई के लिए उतरे थे। इस दौरान गहरे कुएं के जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों नीचे कुंए के पानी में गिर पड़े। आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब देखा तो उन्होंने किसी तरह गहरे कुएं से दोनों को निकाला। वहीं चाचा जगत राम मंझवार की मौत हो चुकी थी। जबकि भतीजा साहेब लाल मंझवार बेहोश था। होश में आने के बाद उसने बताया कि सफाई के दौरान अचानक वे बेहोश हो गए और नीचे पानी में गिर पड़े।
रजगामार पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। रजगामार पुलिस के अनुसार कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के चलते मौत की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें