नेशनल डेस्क : देश में आरक्षण को लेकर छिड़ी बहस के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा, ”आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता. हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा.” आरक्षण की जो प्रक्रिया अब तक चली आ रही है, वह जारी रहेगी और पीएम मोदी भी यही कहते रहे हैं कि विपक्ष वोट हासिल करने के लिए देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है… भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को जन्म देने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी जिम्मेदार हैं.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा, ”संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन उन्होंने (कांग्रेस) ने किए हैं… हम सभी चाहते थे कि संविधान की प्रस्तावना में कोई बदलाव न किया जाए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 1976 में जब इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री थीं तब इसमें बदलाव किया गया.”
तीसरी बार बीजेपी की सरकार
रक्षा मंत्री ने कहा, “देश भर के राजनीतिक विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है. हम 400 सीटें हासिल करने के अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “नरेंद्र मोदी 2024 और 2029 में देश के प्रधानमंत्री होंगे…”, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह जवाब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी पर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के 75 वर्ष के होने के बाद, एचएम अमित शाह देश के पीएम बनेंगे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें