PM Modi in Rishikesh: कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, अब आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है…

PM Modi in Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने यहां पूर्व कांग्रेस सरकारों पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे…आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसीलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है.”

पीएम मोदी ने कहा, यह मजबूत सरकार की ही देन है कि सात दशकों से जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाया जा सका. ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं-फिर एक बार मोदी सरकार. आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीविशाल के चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार.”

पीएम मोदी ने कहा, यह दशक उत्तराखंड का दशक है…हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है…ऋषिकेश आसपास के कई राज्यों के लिए और वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है…

कांग्रेस पर बरसे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने पहले राम मंदिर का विरोध किया…राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके उन्हें निमंत्रण (प्राण प्रतिष्ठा का) दिया लेकिन उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया…अब कांग्रेस ने प्रण लिया है और सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि हिंदू धर्म में जो ‘शक्ति’है, वे उसका विनाश करेंगे…”

पीएम ने कहा, “कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज सीमाओं पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं, आधुनिक सुरंगें बन रही हैं.”

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त