गरमाने लगा चुनाव प्रचार जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी, पेन्ड्रा गौरेला का विकास मोदी और विष्णु के साथ ही संभव:- तोखन साहू..

संवाददाता: सुमित जालान

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- जिले में बुधावर को भारतीय जनता पार्टी से बिलासपुर लोकसभा प्रत्यासी तोखन साहू पेन्ड्रा एवं गौरेला प्रवास पर रहे। जहां जनसंपर्क के मध्यम से आम जनता से मिले एवं आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा कमल छाप में वोट कर अपने पक्ष में वोट करने जनता से आग्रह किया। उनके साथ भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तोखन साहू का जनसंपर्क शिव मंदिर हाई स्कूल पेंड्रा से प्रारम्भ होते हुए दुर्गा चौक,अमरपुर रोड पानी टंकी, नंदन श्री केसरी गली से भर्रापारा,जनपद स्कूल के पीछे से नया बस स्टैंड,मस्जिद पीछे वाली गली,शक्तिमंदिर तिराहा,गुरुद्वारा तिराहा से गर्ल्स स्कूल रोड,बजरंग चौकहनुमान मंदिर,पुरानी बस्ती,सरकारी पारा होते हुए तेंदूपारा देवी चौरा में समापन हुआ। समापन के समय तोखन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले पांच वर्षों में पूरे प्रदेश सहित जीपीएस जिला के पेन्ड्रा गौरेला के विकास में भी पूर्व की कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने सिर्फ रोड़ा अटकाया है ।

क्षेत्र एवं यहां की जनता के साथ कांग्रेस ने किया द्वेषपूर्ण बर्ताव..

तोखन साहू ने आगे कहा कि पूर्व में बिलासपुर लोकसभा के पूर्व सांसद अरुण साव जी के माध्यम से इस क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यों की नींव रखने का प्रयास किया गया। लेकिन तात्कालिक प्रदेश की कांग्रेस सरकार व उसके मुखिया इसमें सिर्फ रोड़ा डालने का काम किये जो इस क्षेत्र एवं यहां की जनता के साथ द्वेषपूर्ण बर्ताव है। आज प्रदेश में विष्णु देव साय जी की सुशासन वाली सरकार है एवं आप सब मुझे अपना आशीर्वाद देकर केंद्र में पुनः मोदी जी को मजबूत करेंगे ऐसा मेरा आग्रह है एवं विश्वास है ।

कार्यक्रम में बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, दिलीप यादव,बृजलाल राठौर,नीरज जैन,मोहित जायसवाल, मनीष अग्रवाल,राकेश चतुर्वेदी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुर गुप्ता,पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,प्रखर तिवारी,गोलू राठौर,दरबारी यादव,करन साहू,टीका साहू, गायत्री साहू, दुर्गेश पांडेय, अरुण तिवारी,शरद ताम्रकार,मनीष श्रीवास,मीनाक्षी यादव,रमेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त