नेशनल डेस्क, क्राइम न्यूज : गाजियाबाद पुलिस ने साइबर ठगों और ठगी से जुड़े एक ऐसे गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है, जो भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनके आईडी कार्ड के जरिए पहले सिम लेते थे और उन सिम के जरिए बैंकों में खाते खुलवाते थे. ये खाते साइबर अपराध करने वाले हैकर्स को किराए पर दिए जाते थे. इनमें वह अपराध करने के बाद अपनी रकम को ट्रांसफर करते थे. इसके बदले ये हैकर से मोटी रकम लेते थे. आरोपियों में एक नेेपाली नागरिक है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने दूसरे लोगों की आईडी पर सिम लेकर व फर्जी खाता खुलवाकर साइबर अपराध करने वालों को बेचकर पैसे कमाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक एकाउंट किट (1 चेकबुक, 1 डेबिट कार्ड व 1 सिम), दाे एटीएम कार्ड, चार सिम कार्ड व दो मोबाइल बरामद हुए हैं.
15 मार्च को थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने आरोपी पवन चौबे, राजेश सिंह और रवि कुमार को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ में पता चला कि ये लोगों को लालच देकर बैंको में खाते खुलवाते हैं और चेक बुक एटीएम कार्ड, सिम व खाते से सम्बन्धित इन्टरनेट बैंकिग यूजर आईडी व पासवर्ड अपने पास रख लेते हैं.
इन खातों को ये लोग साइबर फ्रॉड व धोखाधडी करने वालो को 20-25 हजार रुपए में बेच देते हैं. खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को भी 3-5 हजार रुपये देते है. इस काम में इस गैंग की मदद इनका दिल्ली में रहने वाला साथी हर्ष करता है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें