Ghazipur Bus Accident: तोपचंद, नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बारातियों से भरी एक बस में हाईटेंशन तार गिर गया। इस हादसे में बस जलकर खाक हो गई वहीं हादसे में 4 लोगों की मौत होने की खबर है। घटना पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दुख जताया है और मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Ghazipur Bus Accident: घटना मरदह थाना क्षेत्र की है। गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप एक मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार छू जाने से आग लग गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। अब तक आ रही जानकारी के अनुसार, आग से चार लोगों के जिंदा जलने की खबर है। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है। बस में 50 लोग सवार थे।
Read More: जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर ने की ख़ुदकुशी, 2019 में हुई थी लव मैरिज, उठ रहे कई सवाल…
सीएम योगी ने 5-5 लाख देने का ऐलान किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हजार रुपये देने का ऐलान किया। साथ ही निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया कि वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करें। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए। सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
बरातियों को लेकर जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि, बारातियों को लेकर बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते पर थी। इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में बस आ गई। इसमें भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद बस पूरी तरह से खाक हो गई। किसी प्रकार बस में सवार यात्रियों ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें