Dr. Pooja Chaurasia committed suicide: तोपचंद, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासुर से एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि, मृतका डॉक्टर पूजा चौरसिया जिला अस्पताल में मेडिकल के पद पर पदस्थ थीं। उसने अपने मायके के सूने मकान में फांसी लगाई। वहीं डॉ. पूजा चौरसिया के आत्महत्या पर कई सवाल उठ रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
4 साल पहले हुई थी लव मैरिज
Dr. Pooja Chaurasia committed suicide: मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. पूजा चौरसिया (31) जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर थी और वह सरकंडा थाना क्षेत्र में रहती थी। उनके पति डॉक्टर अनिकेत कौशिक भी जिला अस्पताल में पदस्थ है। पूजा चौरसिया का मायका सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में है। उनकी मां व भाई अमेरिका में रहते हैं। डॉ. पूजा चौरसिया और डॉक्टर अनिकेत कौशिक ने चार पहले 2019 में लव मैरिज की थी।
मां और भाई अमेरिका में
पति-पत्नी सरकंडा के अशोक नगर में रहते थे। पिछले तीन-चार दिनों से पूजा सिरगिट्टी के तिफरा स्थित मायके के मकान में आकर रह रही थी। उनकी मां व भाई अमेरिका में थे। पूजा अकेले घर में रह रही थी। बीती रात डॉक्टर पूजा चौरसिया ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची।
Read More: Bhilai Crime: पत्नी पर रखता था गंदी नजर, टंगिए से काटा गला, पति बोला- मुझे अफसोस नहीं…
पति रात में ड्यूटी पर था
पुलिस की पूछताछ में अनिकेत ने बताया कि रविवार की शाम वह ड्यूटी पर चला गया था। सुबह अनिकेत अपने दोस्त डॉक्टर सूरज पांडेय के साथ बापजी कॉलोनी गया। जहां कमरे का दरवाजा बंद मिला। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा, तब पूजा फंदे पर लटक रही थी। उन्होंने पूजा को फंदे से नीचे उतारा और महादेव अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत बता दिया।
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। डॉ. पूजा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है। पति व परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं डॉ. इस ऐसे आत्मघाती कदम उठाए जाने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस जांच में इस मामले पर जल्द ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें