
तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस रोजगार दो-न्याय दो अभियान चलाते हुए 11 मार्च को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि, जनवरी माह में “रोजगार दो न्याय दो“ कार्यक्रम की शुरुआत युवा कांग्रेस ने प्रदेशभर में की थी।
इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस ने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं कोचिंग सेंटर में स्टाल लगाकर युवाओं से आठ सवाल पूछे थे एवं उसके बाद युवा कांग्रेस ने पंचायत चलो वार्ड चलो कार्यक्रम का आयोजन भी किया था। अब इसी के तहत युवा कांग्रेस आने वाले 11 मार्च को मुख्यमंत्री घेराव करने जा रही है जिसमें हजारों युवा प्रदेश भर से इसमें शामिल होंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।
Read More: ये जवानी है दिवानी! बिलासपुर में चलती बाइक पर कपल का रोमांस वीडियो आया सामने
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि पिछले 2 महीने पहले हमने रोजगार दो न्याय दो का अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत अनेकों प्रकार के कार्यक्रम किया। पहले चरण में महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं कोचिंग सेंटर को प्राथमिकता देते हुए उसके सामने स्टॉल लगाकर युवाओं से बातचीत की एवं पोस्टर के जरिए उनसे आठ सवाल पूछे कि मोदी सरकार जो मोदी गारंटी के नाम से लोगों को बरगला रही है, जो झूठे वादे कर रही है, वह सारे वादे जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं, दो करोड़ लोगों को रोजगार मिलने का वादा हो, चाहे सभी सरकारी पदों पर पूर्ण रूप से भर्ती करने का वादा हो, अभी भी हम देख रहे हैं कि, सरकारी पदों पर जो भर्ती होनी थी अभी भी वह नहीं हो पाई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शामिल
उसके बाद हमने पंचायत चलो वार्ड चलो का कार्यक्रम भी शामिल किया जो अभी भी निरंतर चल रहा है। आने वाले 11 मार्च को रोजगार दो न्याय दो के तहत हम 5000 से अधिक युवा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूरे प्रदेश से आने वाले हैं। जो एक दिवसीय आंदोलन रहेगा। इसमें हमारे प्रदेश के शिर्ष नेतृत्व एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी शामिल होने वाले हैं और हम मुख्यमंत्री निवास का घेराव बहुत बड़े पैमाने पर करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम पुराना धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के सामने से प्रारंभ होगा और मुख्यमंत्री निवास तक हम कूच करेंगे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें