तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के जिले कवर्धा में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं ने राजनीतिक पारा हाई कर दिया है। कवर्धा में हो रही अपराधिक घटनाओं की आवाज विधानसभा में गूंज रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज कांग्रेस विधायकों ने कवर्धा जिले मंे हो रही घटनाओं को लेकर सवाल उठाया।
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि, कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष का जिला है। कवर्धा से गृहमंत्री विजय शर्मा भी आते है। उस जिले में क्या हो गया है कि हर दूसरे दिन हत्या हो रही है। कभी लोग जलाए जा रहे है, तो कभी घर में लाश मिल रही है। डाॅ. महंत ने कहा कि, कल एसपी के घर के सामने मकान से बदबू आ रही थी, अलग-अलग कमरे से दो मृत शरीर वहाँ से बरामद हुआ। गृहमंत्री के जिले और क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही है इसकी जाँच होनी चाहिए। पूरे प्रदेश में भय का वातावरण है। जब गृहमंत्री का क्षेत्र सुरक्षित नहीं है तो अन्य क्षेत्र कैसे सुरक्षित रहेंगे।
Read More: CG News: तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर, अब ये संभालेंगे यहां का जिम्मा…
सदन में भी उठा यह मामला
शून्यकाल के दौरान सदन में कवर्धा में हुए हत्याकांड मामले पर जमकर हंगामा हुआ। नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, विधायक उमेश पटेल और द्वारिकाधीश यादव ने कवर्धा में मां-बेटी की संदिग्ध मौत का मामला उठाया। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह और गृह मंत्री के क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की घटना पर चिंता जताई। इसके साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने इस पर सरकार से जवाब की मांग की।
क्या है मामला?
दरअसल, रविवार को कवर्धा जिले में एसपी ऑफिस के सामने एक मकान में मां और बेटी की खून से लथपथ लाश मिली थी। दोनों की लाश सड़ चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और रायपुर से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। मृतकाें में बेटी का नाम वसुंधरा वैष्णव और मां का नाम पार्वती वैष्णव बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतका के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल आगे की जाँच और पूछताछ पुलिस कर रही है।
कवर्धा में और भी कई घटनाएं…
बता दें कि, इससे पहले भी कवर्धा जिले में ही साधराम यादव की हत्या हुई थी। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में इस मामले को उठाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं कवर्धा के पंडरिया क्षेत्र में बैगा जनजाति परिवार के 3 सदस्यों की हत्या कर लाश को जला दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब एसपी कार्यालय के पास ही मां और बेटी की हत्या कर दी गई। जिले में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर कांग्रेस विधायक लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है।
गृहमंत्री का है जिला
बताते चले कि, छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM व गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा जिले से आते है और वे कवर्धा विधानसभा से विधायक है. गृहमंत्री विजय शर्मा लगातार ये दावा करते आ रहे है कि, जल्द ही छत्तीसगढ़ को अपराधमुक्त किया जायेगा और अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा. विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपराध पर लगाम कसने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की बात की थी. कई ऐसे मामले भी सामने आये है जिसमें बुलडोजर की कार्रवाई हुई है. लेकिन उनके ही जिले में लगातार हो रही हत्याओं के मामले कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है. विपक्ष के नेता अब BJP पर हमलावर दिखाई दे रहे है. अब देखना होगा कि, BJP सरकार ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए क्या रणनीति लेकर आती है.
विधानसभा के बाहर लगे थे गृहमंत्री इस्तीफा दो के नारे…
कांग्रेस विधायकों ने साधराम यादव और बैगा जनजाति के 3 सदस्यों की हत्या मामले को विधानसभा में उठाते हुए नारेबाजी की थी. पूर्व CM भूपेश बघेल समेत सभी कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाये थे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें