तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर में 3 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के कब्जे से बच्चे को सही सलामत बरामद किया गया। मासूम बच्चे को आरोपी मध्य प्रदेश लेकर जा रहा था।
मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित रवि सिंह राजपूत निवासी गीता नगर भनपुरी ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आनंद कुमार मरावी जो कि उसके साथ मजदूरी का कार्य करता है। सुबह क़रीब 10 बजे उसके घर से उनके बच्चे शिवा सिंह राजपूत को अपहरण कर ले गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया।
बस से लेकर जा रहा था आरोपी
इसके बाद पुलिस टीम को जांच के दौरान मुखबिर से पता चला कि आरोपी बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हुआ है। टीम ने बालाघाट मध्य प्रदेश जाने वाली बस का पीछा करते कवर्धा की ओर आगे बढ़ी साथ ही कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट मध्यप्रदेश जाने वाले बसों में तलासी लेने को कहा गया।
आरोपी आनंद कुमार मरावी बच्चे को बस में बिठाकर पंडरिया के आगे पहुँच गया था जिसे थाना ख़मतराई टीम व कवर्धा साइबर टीम के द्वारा बस को रोक कर तलासी लेने पर आरोपी बच्चे के साथ पकड़ा गया। बच्चे को सकुशल थाना वापस लाकर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें