Bharat Jodo Nyay Yatra in amethi : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के अदब आज दोपहर बाद अमेठी पहुंचेगी. उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि “अमेठी राहुल गांधी का घर है. वह यहां से सांसद रह चुके हैं. वह अमेठी के बेटे हैं. उनके आगमन को लेकर अमेठी में उनका एतिहासिक स्वागत होने वाला है. वहीं आगे इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उत्तर प्रदेश के साथ ही देश बहुत बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है.
वहीं मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 37वां दिन है. आज बाबूगंज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आज रात हम अमेठी में रुकेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कल अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ेंगे.
इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची. राहुल ने यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए थे. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी और उनकी टीम को मंदिर में कैमरा के साथ एंट्री करने नहीं दिया. साथ ही फोटो नहीं जारी करने का आरोप भी लगाया था.हालांकि कांग्रेस के इन आरोपों को मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने सिरे से खारिज कर दिया था.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें