@सुमित जालान
तोपचंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पुलिस ने नशे के अवैध करोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 2 लड़कियां शामिल है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 14 नग Buprenarphine IP, 48 नग avil ip, 8 मोबाइल और 3,600 रुपये नगद जब्त किया है.
मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. बता दें कि, नशे के खिलाफ प्रभावी रोक के संबंध में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को मेडिकल संचालकों की बैठक लेकर जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
Read More: अमरकंटक से पेंड्रा आ रही बस पलटी, दो यात्री गंभीर रूप से घायल..
प्रिंस रजक देता है इंजेक्शन
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गौरेला को सूचना प्राप्त हुई कि दो बालक बाबा तालाब के पास नशे की हालत में बैठे हुए हैं. थाना प्रभारी ने टीम भेज कर उन बालकों से जानकारी प्राप्त की जो चौंकाने वाला था. दोनों ने मेडिकल का नशा करना बताया तथा सारबहरा के बबली साहू और पुराना गौरेला के नसरीन अली के पास से खरीद कर इंजेक्शन लगाना बताये तथा यह भी बताए कि गौरेला का प्रिंस रजक इनको इंजेक्शन लाकर देता है।
थाना गौरेला एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई. टीम ने एक साथ तीनों को हिरासत में लिया. उनके पास से प्रतिबंधित एम्पूल, बिक्रीरकम, मोबाइल आदि जप्त किया गया है। साथ ही नारकोटिक एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
नाम आरोपी
- बबली साहू पिता भास्कर साहू 34 साल निवासी सारबहरा गौरेला
जप्ती 17 नग buprenarphine ip, 62 नग avil ip, 1 मोबाइल बिक्री रकम 4,400.00 रुपया - नसरीन पति मोहम्मद नावेद अली उम्र 30 साल निवासी भरियान खोर पुराना गौरेला
जप्ती 12 नग buprenarphine ip, 31 नग avil ip, 1 मोबाइल बिक्री रकम 1,000.00 रुपया - प्रिंस रजक पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद रजक 22 साल वार्ड नंबर 7 खैरमाई चौक गौरेला
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें