प्रधान पाठिका और 6 शिक्षक निलंबितः इस लापरवाही पर संभागायुक्त ने की कार्रवाई, DEO और BEO को भी नोटिस

तोपचंद, दुर्ग। दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने लापरवाही बरतने वाले प्रधान पाठिका और 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। औचक निरीक्षण और जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर को लिखित शिकायत मिली थी कि, महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वहां की प्रधान पाठिका और शिक्षकों द्वारा बड़ी लापरवाही की जा रही है। वहां अधिक शिक्षक हैं। इसका फायदा उठाकर प्रधान पाठिका शायना परवीन खान और कई शिक्षक बहुत-बहुत दिनों तक स्कूल नहीं आते हैं।

इस शिकायत पर एक टीम गठित की गई। टीम ने 13 फरवरी 2024 को महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान दोनों अधिकारियों ने बताया कि वहां की प्रधान पाठिका शायना परवीन खान स्कूल से अनुपस्थित मिलीं। वहीं प्रधान पाठिका और कई शिक्षिका लंबे समय से स्कूल नहीं आ रही हैं।

Read More: CG News: दिनभर रील बनाती थी पत्नी, पति ने फोन छीना तो फांसी लगाकर की आत्महत्या

इतना ही नहीं स्कूल का रिकॉर्ड भी दुरुस्त नहीं था, ना ही उसमें प्रिंसिपल के हस्ताक्षर थे। जांच के बाद संभाग आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की।

बता दें कि, जांच टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल में कुल 11 शिक्षक पदस्थ हैं। इनमें से 6 शिक्षक अनुपस्थित हैं। वहीं स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 94 है, लेकिन वहां मात्र 62 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए। 32 विद्यार्थी स्कूल नहीं आए थे। वहीं इस मामले में डीईओ और बीईओ से भी जवाब मांगा गया है।

शिकायत में क्या कहा गया था?

शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, संभागायुक्त और कलेक्टर दुर्ग से शिकायत कर बताया था कि, महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्राधन पाठिका शायना परवीन के साथ स्कूल की शिक्षिकाएं रजनी बाला साहू, छाया दुबे, अंजनी महापात्रा, शशिकला साहसी, अनीता राजपूत, गरिमा सिन्हा और सुनीता देवांगन काफी दिनों से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं।

ये लोग जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल और खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव को 20 हजार रुपए प्रति माह की राशि देकर कभी-कभार ही स्कूल आती हैं। वहीं जब टीचर्स स्कूल आती भी हैं, तो पूरा समय मोबाइल और अपने निजी काम में लगा देती हैं। इनकी इस लापरवाही से यहां के बच्चे एक-दूसरे को गालीगलौज करते हुए नशा करते हैं। बच्चे स्कूल के बाह इधर-उधर घूमते नजर आते हैं और उनका पढ़ाई पर कोई ध्यान नहीं है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त