INDIA गठबंधन को लग सकता है एक और हाई वोल्टेज झटका, BJP के साथ संपर्क में है ये पार्टी के नेता

नेशनल डेस्क : लोकसभा चुनाव में बीजेपी हैट्रिक लगाने की तैयारी में है वहीं बीजेपी का विजय रथ रोकने की कोशिश में जुटा INDIA गठबंधन बिखरता जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन को एक और झटका लगना करीब-करीब तय है. जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी ने यूपी में आरएलडी को चार लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है. चर्चाएं तेज हैं कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूट सकता है.

बीजेपी कैराना, अमरोहा, बागपत, मथुरा व मुजफ्फरनगर सीट RLD को देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही RLD को एनडीए गठबंधन में मंत्री पद भी मिलने की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी का एक धड़ा रालोद को अपने खेमे में लाना चाहता है. इससे प्रधानमंत्री मोदी के अबकी बार 400 पार का लक्ष्य भेदने में आसानी होगी.

सपा के साथ कहां फंसा पेंच?

दरअसल समाजवादी पार्टी चाहती थी कि उसके उम्मीदवार मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर लोकसभा सीटों पर आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ें. इसके चलते आरएलडी और सपा गठबंधन में टूट के कारण बनते दिख रहे हैं.

सपा के समक्ष मुजफ्फरनगर सीट पर रालोद ने दावा ठोका था, जहां बीते चुनाव में दिवंगत अजीत सिंह महज छह हजार मतों से हार गए थे. रालोद नेताओं ने कैराना और बिजनौर सीट सपा के बताए प्रत्याशियों को देने पर सहमति भी दे दी थी. लेकिन मुजफ्फरनगर और हाथरस सीट को लेकर दोनों दलों के बीच दूरियां बन

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त