तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सत्र को संबोधित करते हुए अभिभाषण पढ़ा। अभिभाषण पूरा होने के कुछ समय बाद सत्र को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
सत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर राज्यपाल से झूठ कहलवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आज राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत हुई। पिछले समय भी राज्यपाल का अभिभाषण हुआ था। इस अभिभाषण में भी ऐसा कुछ नहीं है जिससे उल्लेख किया जाए कि यह सरकार अपने आगे के 5 साल या साल भर किस प्रकार से काम करेगी, इसका कोई रूपरेखा दिखाई नहीं पड़ रहा है।
Read More: CG News: भाजपा ने की लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
उन्होंने आगे कहा कि आपत्तिजनक बात तो यह है कि अभी तक तो राजपत्र में राजिम पुन्नी मेला ही प्रकाशित है। राज्य सरकार ने इसमें अभी कोई परिवर्तन नहीं किया है लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में राजिम कुंभ की बात कही गई है। सरकार ने राज्यपाल से झूठ का हलवाया है।
अभिभाषण में आदिवासियों के लिए छोटा सा हिस्सा: भूपेश बघेल
पूर्व CM भूपेश ने आगे कहा, विष्णुदेव साय आदिवासी मुख्यमंत्री है लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में केवल एक पैरा छोटा सा दिया गया है आदिवासियों के उत्थान के लिए और वह किस प्रकार से किया जाएगा उसका कोई उल्लेख नहीं है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें