Potato Puffer Fish: चकमा देने माहिर है यह मछली, लोगों को चौंका रही ये फोटो

Potato Puffer Fish: दुनियाभर में मछलियों की कई ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती है. ऐसे में जब इन मछलियों से सामना होता है तो लोग उन्हें लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, क्योंकि कई प्रजातियां लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अलग-अलग किस्म की मछलियों (Fishes) से जुड़े वीडियो भी देखने को मिलते रहते हैं.

इसी कड़ी में एक अजीबोगरीब किस्म की मछली (Fish) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आलू जैसी दिखने वाली मछली नजर आ रही है, जिसे लेकर कहा जाता है कि वो शिकारियों को चकमा देने के लिए बेहद नायाब तरीका अपनाती है और उसके भीतर इतनी खूबियां है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं.

इस नायाब मछली के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @111Truth777 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- पोटैटो पफरफिश से मिलिए, जिसे कॉन्गो पफरफिश के नाम से भी जाना जाता है. आलू जैसी दिखने वाली यह मछली मिनट-मिनट में गिरगिट की तरह अपना रंग बदलती हुई दिखाई दे रही है.

बताया जा रहा है कि यह विचित्र किस्म की कॉन्गो पफरफिश है, जो खुद को शिकारियों से बचाने के लिए हवा या पानी से अपने पेट को गुब्बारे की तरह फुला लेती है. दिखने में यह आलू की तरह नजर आती है, इसलिए इसे पोटैटो फिश भी कहा जाता है.

यह गिरगिट की तरह अपना रंग बदलने में माहिर है, इसके भीतर टेट्रोडोटॉक्सिन न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है, जो एक प्रकार का जहर है. मीठे पानी में रहने वाली यह मछली काफी एक्टिव होती है और ज्यादातर समय अपने आप को रेत में दबाए रखती है, ताकि खुद को शिकारियों से बचा सके और अपने लिए शिकार कर सके.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त