तोपचंद, रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कई घोषणाएं की। इस अंतरिम बजट पर अब देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
इसी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. राधाबाई कॉलेज रायपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट घोषणा पत्र मुख्य रूप से बजट 2023 -24 के घोषणाओं के क्रियान्वयन का सारांश प्रस्तुत करता है।
गरीब, महिला, युवा एवं कृषकों का होगा विकास
अंतरिम बजट होने के बावजूद भी कोई क्षणिक लोक लुभावन वादे बजट में नहीं है अर्थात विकास पर आधारित और अर्थव्यवस्था को स्थिरता के साथ वृद्धि प्रदान करने वाला यह बजट है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 25 करोड़ लोग बहु आयामी गरीबी से ऊपर हो चुके हैं जो निश्चित ही विकसित भारत की परिकल्पना को मजबूत बनाता हुआ दिखता है। विशेष रूप से गरीब ,महिला ,युवा एवं कृषकों को अर्थव्यवस्था का आधार मानते हुए विकास की ओर अग्रसर होने का प्रावधान किया गया है ।
उन्होंने आगे कहा कि, शिक्षा के अंतरण में पर्याप्त वृद्धि की गई है, स्किल इंडिया मिशन एवं विश्व स्तरीय नवीन तकनीकी शिक्षा संस्थान खुलने से, पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना प्रभावकारी साबित होगा। उच्च शिक्षा में महिला नामांकन 28 प्रतिशत तक बढ़ा है यह एक विशेष उपलब्धि है । छत्तीसगढ़ में विशेष आवास योजना, मातृ वंदन योजना, लखपति योजनाएं तथा 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं हेतु सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण निश्चित ही विशेष महत्व रखते हुए मध्य एवं निम्न आय वर्ग को आर्थिक मजबूती प्रदान करने वाला होगा निश्चित ही यह हाउसकीपिंग बजट है और पूर्ण बजट में और अधिक उम्मीद के साथ हृदय से इस बजट का स्वागत है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें