
तोपचंद, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता की दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पूरी घटना को देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि, कई बदमाश लाठी-डंडा लेकर दुकान में घुस जाते है और दुकान में मौजूद कर्मचारी की पिटाई कर रहे है। यहीं नहीं धारदार फावड़े से भी हमला करते दिखाई दे रहे है।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेंबर और जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल की मंगला धुरी पारा में हार्डवेयर की दुकान है। उनका सिवरेज का भी काम चल रहा है। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी निवासी 27 वर्षीय हरीश कुर्रे उनका हाइवा चलाता है। कल वह हाइवा लेकर सिवरेज के काम से वापस आ रहा था तो एक बाइक सवार ने उसके ट्रक को ओवरटेक करके गाली गलौज कर दिया।
हरीश कुर्रे ने जिसे अनदेखा कर दिया और मंगला चौक धुरीपारा स्थित अपने आफिस आ गया। कर्मचारी जब दुकान में बैठे हुए थे तो वह युवक अपने साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर दुकान में आ गया। उन्होंने दुकान में घुस कर तोड़ फोड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी और कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी।

जान से मारने की कोशिश
आरोपियों ने दुकान में मौजूद कर्मचारी हरीश को जान से मारने की कोशिश भी की। इस दौरान बीच बचाव करने आए कर्मचारी दिव्यांशु बरगाह की भी जमकर पिटाई की गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गया। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए।
जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323,294,506,427 जैसी धाराओं में अपराध दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें