
तोपचंद, रायपुर। रायपुर में कट्टे से टेस्ट फायरिंग करते हुए दोस्त को गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थिया पुष्पा गुप्ता ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो न्यू राजेन्द्र नगर उरला रायपुर में रहती है। 18 जनवरी की रात लगभग 10ः30 बजे उसके भाई रवि गुप्ता 19 साल ने फोन कर बताया कि उसे चोट लगी है और वह उपचार कराने एक निजी अस्पताल में भर्ती है। रवि गुप्ता ने बताया कि वह रात करीबन 08ः30 बजे काम करने अपने एक्टिवा वाहन से जा रहा था। रास्ते में उसका दोस्त मोहित साह मिला जो उसके साथ एक्टिवा में पीछे बैठ गया। दोनों उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करते है।
बिहार से लाया था कट्टा
मोहित साह ने रवि गुप्ता को बताया कि वह सिवान बिहार से कट्टा और जिंदा राउंड लेकर आया है, जिसे वह टेस्ट करना चाहता है। रात 9ः30 बजे बृज टेक एण्ड टॉवर कंपनी सरोरा रोड पास पहुंचकर मोहित साह ने राउंड फायर कर टेस्ट करने हेतु कट्टा रवि गुप्ता को दिया रवि गुप्ता द्वारा फायर करने पर राउंड फायर नहीं हुआ। रवि गुप्ता ने कट्टा को मोहित साह को दिया।
मोहित साह द्वारा कट्टा से फायर करने पर राउंड फायर होकर रवि गुप्ता के दाहिने कूल्हे में गोली लग गई, जिसके बाद खून से आरोपी मोहित साह द्वारा लथपथ रवि को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपी मोहित साह के विरूद्ध थाना उरला में धारा 308 भादवि. 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोहित साह को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके कब्जे से 1 नग देषी कट्टा, 6 नग जिंदा राउंड एवं 01 नग राउंड का खाली खोखा जब्त किया गया।
’पूछताछ में आरोपी मोहित साहू द्वारा कट्टा व राउंड को सिवान बिहार से क्रय कर लाना बताया गया है। आरोपी मोहित साहू वर्ष 2022 में थाना उरला से लूट के प्रकरण मे जेल निरूद्ध रह चुका है।’
’गिरफ्तार आरोपी – मोहित साह पिता संजय साह उम्र 19 साल निवासी सिवाान बिहार हाल पता – बजरंग नगर सरोरा थाना उरला रायपुर।’
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें