
तोपचंद, बिलासपुर। बिलासपुर जिले में सास और ससुर ने मिलकर बहू की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, प्रेम विवाह के एक साल बाद बंटवारा मांगने पर सास-ससुर ने बहू की गला दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
एक साल पहले हुई थी लव मैरिज
पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत का है। मिली जानकारी के अनुसार, बेलगहना क्षेत्र के बंधियापारा खोंगसरा में रहने वाले रोहित मरकाम (22) ने एक साल पहले गांव में रहने वाली खुश्बू उर्फ हिना यादव (19) से प्रेम विवाह किया था। शादी के आठ महीने बाद वह कमाने-खाने के लिए कवर्धा चला गया। उसकी पत्नी खुश्बू गांव में ही सास-ससुर के साथ रहती थी।
इस दौरान उनका घरेलु बातों को लेकर विवाद होने लगा। आए दिन होने वाले विवाद के कारण खुश्बू ने अपने पति को अलग रहने की बात कहने लगी। साथ ही उसने अपनी सास जेठिया बाई (48) और ससुर भवन सिंह मरकाम (45) से जमीन का बंटवारा कर देने के लिए दबाव बनाने लगी। इसी बात को लेकर उनका विवाद चल रहा था। शनिवार को भी इसी बात को लेकर खुश्बू का अपनी सास और ससुर से विवाद हुआ। इसके बाद भोजन कर बहू अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह कमरे में उसकी लाश मिली।
आरोपी गिरफ्तार
इसकी जानकारी होने पर खुश्बू के मायके वालों ने बेलगहना चौकी में सूचना देकर जांच की मांग की। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टरों ने गला दबाकर हत्या की पुष्टी की। डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सास जेठिया बाई और ससुर भवन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें दोनों पुलिस को गुमराह करने लगे। कड़ाई करने पर दोनों ने बताया कि बंटवारा मांगने पर बहू की गला दबाकर हत्या की। पुलिस ने आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें