
बिलासपुर, तोपचंद। बिलासपुर जीआरपी के एंट्री क्राइम टीम ने ब्राउन शुगर और गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर ओडिशा से नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर और गांजा लेकर रायपुर के पब और होटल में सप्लाई करने आए थे। दोनों तस्कर रायपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास से पकड़ाए।
दरअसल, बिलासपुर जीआरपी ने एंटी क्राइम टीम को सूचना मिली कि ओड़िशा से आए दो युवक बिलासपुर से रायपुर की ट्रेन में चढ़ रहे हैं। जिनके पास नशीले पदार्थ हैं। जिसके बाद जीआरपी टीम अलर्ट हुई और बिलासपुर में खोजबीन की। लेकिन वहां तस्करों के नहीं मिलने पर रायपुर पीछा करते हुए पहुंचे। जहां पता लगाया तो दोनों युवकों का वीआईपी गेट के पास बैठा होना पाया। जिसके बाद टीम ने उन्हें दबोच लिया।

दोनों तस्कर गुजरात के सूरत स्थित डायमंड नगर निवासी राकेश दलाई (21 वर्ष) और सुनील कुमार (20 वर्ष) हैं। दोनों आरोपियों को पकड़कर टीम ने उनके बैग की तलाशी ली, तब एक युवक के पास से 46.40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर और 6 किलो 340 ग्राम गांजा मिला। वहीं दूसरे युवक से 46.40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ 14 किलो 680 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को रायपुर जीआरपी को सौंपा गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें