तोपचंद, बिलासपुर। विधानसभा चुनाव मंे बेलतरा विधानसभा से जीत के बाद विधायक सुशांत शुक्ला क्षेत्र में एक्टीव हो गए है। जिन जगहों पर बदहाल स्थिति है वहां के जिम्मेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए काम तत्काल करने के निर्देश दे रहे है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे ठेकेदार और शिक्षा विभाग के अधिकारी पर भड़कते नजर आ रहे है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विधायक के गुस्से के बाद वहां काम शुरू हो गया है और महिला प्रधान पाठक का वेतन काटा गया है।
फोन कर भड़के विधायक
दरअसल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला खूंटाघाट के शासकीय प्राथमिक शाला निरीक्षण करने पहुंचे। यहां हाल ही में स्कूल मरम्मत और नए क्लास रूम का निर्माण किया गया है। बताया जा रहा है कि, क्लास रूम में टाइल्स लगाया जाना था पर ठेकेदार ने वहां फ्लोरिंग कर दिया गया है। वहीं सीमेंट को किचन शेड में रखवाया गया है। इसे देख विधायक भड़क गए और फोन कर सीधे ठेकेदार और संयुक्त संचालक शिक्षा की क्लास ली। उन्होंने फोन पर कहा कि, मेरे क्षेत्र में एक भी रूपए का गोलमाल बर्दाश्त नहीं करूंगा। विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। जो-जो कमियां है उसे तत्काल पूरा करें।
प्रधान पाठक का कटा वेतन
निरीक्षण के दौरान स्कूल की प्रधान पाठक स्कूल से गायब मिली। रजिस्टर चेक करने पर प्रधान पाठक द्वारा अनुपस्थित वाले दिन और अगले दिन का भी उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किया गया था। इस पर जेडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक अमृता वर्मा का वेतन काट दिया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें