22 जनवरी को शिवरीनारायण में होगा भव्य कार्यक्रम, कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा

@बिट्टू शर्मा

तोपचंद, जांजगीर-चांपा। जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवरीनारायण में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने भगवान शिवरीनारायण मंदिर में आवश्यक व्यवस्थाओं सहित राम वन गमन परिपथ, मेला ग्राउंड में होने वाले भजन-कीर्तन की आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, बैरिकेटिंग, पेयजल, बिजली, प्रचार-प्रसार, मेला ग्राउंड में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शिवरीनारायण में 22 जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक एवं भजन कार्यक्रम में हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा पांडा एवं सारेगामा फेम शरद शर्मा शिरकत करेंगे।

Read More: CG News: त्रिशुल निर्माण में भ्रष्‍टाचार का आरोपः नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर लगाया आरोप

कलेक्टर ने 21 एवं 22 जनवरी की शाम को शिवरीनारायण सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में दीपोत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मंदिर की साफ-सफाई, मंदिर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, सड़क के दोनों ओर दुकानों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग को सुगम बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य जिला पंचायत सीईओ आर. के. खुटे, एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित कार्यक्रम से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर-एसपी ने किये शिवरीनारायण मंदिर के दर्शन

जिला कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बुधवार को शिवरीनारायण मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति सदस्यों ने उन्हें मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मंदिर के पुजारी ने पूजा-अर्चना कराई।

20 को मंदिरों की साफ-सफाई, 22 को रामायण मानस गायन का आयोजन

रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर मंदिर परिसरों में 20 जनवरी शनिवार को साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा। सफाई अभियान में आमनागरिकों सहित एनजीओ, समाजसेवी संस्थान, अधिकारी, कर्मचारी, एनएसएस, स्काउट गाइड, के स्वयं सेवक के सहयोग से साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 22 जनवरी को जिले सहित जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत में मंदिरों में रामायण मानस गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त