
भिलाई, तोपचंद। भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर जिंदगी की जंग हार गया है। मजदूर को नाजुक हालत में ICU में रखा गया था। आज उसकी मौत हो गई। भिलाई स्टील प्लांट से यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम में हुए हादसे में मजदूर की कमर पर गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर किया गया था।
बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ए शिफ्ट के दौरान यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के फिनिशिंग एरिया में काम चल रहा था. 38 साल का ठेका श्रमिक बाबूराव स्क्रैप उठवाने का काम कर रहा था. इसी दौरान क्रॉप बकेट में रेल के कटे टुकड़ों को एडजस्ट करते समय क्रॉप बकेट का लिफ्टिंग टैकल लगने से बाबूराव घायल हो गया. बाबूराव के सीने और कमर में काफी चोट लगी थी।
प्राथमिक जांच के बाद घायल मजदूर को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। वहां आईसीयू में बाबूलाल को रखा गया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को मजदूर की मौत हो गई। बता दें भिलाई स्टील प्लांट में बड़ी संख्या में ठेका मजदूर काम करते हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें