तोपचंद, सुकमा। बस्तर संभाग के सुकमा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के जिला अस्पताल में बच्चों के जन्म के बाद नवजातों को बेचने वाली नर्स के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि, नर्स नवजात बच्चों को 30 हजार रूपये में बेच देती थी। घटना का खुलासा होने के बाद कलेक्टर ने नर्स के निलंबन का आदेश जारी किया है। वहीं पुलिस में नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Read More: प्रधान पाठक सस्पेंडः बच्चे नहीं लिख पाते अंग्रेजी में नाम, नशे की हालत में पहुंचते थे गुरुजी
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल सुकमा में एक आदिवासी महिला ने 4 जनवरी को नवजात शिशु को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद ही अस्पताल की नर्स ने नवजात शिशु को 30 हजार रूपये में बेच दिया। खबर है कि, कुछ पैसे बच्चे के परिजनों को भी दिए गए है। जब डिस्चार्ज का समय आया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ औ मामला कलेक्टर समेत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा।
ऐसे परिवारों को टारगेट करती थी नर्स
कलेक्टर एस. हरीश ने एक्शन लेते हुए तत्काल आरोपी नर्स का निलंबित करने का आदेश जारी किया है। वहीं बाल संरक्षण अधिकारी जितेंद्र सिंह ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। जल्द ही आरोपी नर्स को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि बच्चों की चाह रखने वालों के लिए उक्त नर्स गरीब आदिवासी परिवार को झांसे में लेती थी। जिनके यहां पहले से ही तीन-चार बच्चे हों उनको लक्षित कर वह यह काम करती थी। इस पूरे मामले में नर्स के साथ ही बच्चे के माता-पिता की क्या भूमिका है इसकी भी जांच की जा रही है। जांच पूरी होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें