रायपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में एक भीषण हादसे की खबर राजधानी रायपुर से आ रही है। यहां तेज रफ़्तार थार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला सड़क पर जा गिरी। गंभीर चोटिल होने के चलते महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं महिला के साथ उसका 10 साल का बेटा भी सवार था। जो कि घायल हो गया है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।
ये हादसा डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ फेस 2 के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में 35 वर्षीया कुसुमलता दुबे की मौत हो गई। जो कि अपने 10 साल के बच्चे को स्कूल से घर लेकर आ रही थी। इसी दौरान ओडिसा नंबर की रजिस्टर्ड ब्लैक थार ने स्कूटी को इंद्रप्रस्थ गेट के पास टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई।
भीषण हादसे में बच्चा भी चोटिल हुआ है। उसके सिर में चोंटे आई है और पैर फैक्चर हो गया है। जिसे एम्स हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे में पुलिस ने आरोपी कर चालक आकाश दास को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घटना के दौरान आरोपियों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। जिसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें