तोपचंद, नेशनल डेस्क। Shajapur Collector Kishore Kanyal Viral Video: हिट-एंड-रन को लेकर नए कानून लाए जाने के विरोध में देशभर में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल किया था जिसे अब केंद्र सरकार के साथ बैठक के बाद स्थगित कर दिया गया है। देश भर में प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने ड्राइवरों के साथ बैठक की और उन्हें समझाने की कोशिश की।
इस बीच मध्यप्रदेश में ड्राइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर को राज्य सरकार ने हटा दिया है। बता दें कि, बैठक के दौरान एक ड्राइवर से शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल ने औकात पूछा था। कलेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को हटा दिया है। किशोर कन्याल की जगह अब नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया है।
Read More: खाद्य मंत्री बघेल ने मंत्रालय में काम-काज संभाला, अधिकारियों से ली ये जानकारी
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
सीएम ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि, शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अफसरों द्वारा जिन शब्दों का उपयोग किया गया, उसकी वह निंदा करते हैं। अफसरों की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके ध्यान में लाया गया कि कल शाजापुर ट्रक ड्राइवर और जिला प्रशासन की बैठक में इस तरह की भाषा बोली गई थी। एक अधिकारी को इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। खासकर यह सरकार तो गरीबों की सरकार है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीब उत्थान के लिए काम करते हैं। ऐसे में हरेेक अधिकारी को चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी हो उसे गरीब के काम का भी सम्मान करना चाहिये और भाव का भी सम्मान करना चाहिये। ऐसे अधिकारी को मैदान में रहने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें