तोपचंद, नेशनल डेस्क। देश में रेल सुविधा को आम लोगों के लिए सबसे सस्ता और उत्तम सुविधा माना जाता है। लेकिन अब इस सुविधा में भी जटिलता का आलम है। प्राइवेटाइजेशन और यात्रा के लिए बढ़ाई गई लागत की वजह से रेल में नियमित यात्रा करने वालों की संख्या भी प्रभावित हो गई है। ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है।
रेलवे स्टेशनों से कई ऐसी तस्वीरें सामने आती है जो दिलों को झकझोरकर रख देती है। किसी का इंटरव्यू लेट होना, अचानक ट्रेनों का रद्द हो जाना, घंटों प्रतीक्षा करना। ये तस्वीरें अब ट्रेंडिंग में रहती है। ऐसी है एक तस्वीर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेयर की है।
Read More: हसदेव में पेड़ों की कटाईः कांग्रेस ने 9 सदस्यों की बनाई जांच समिति, पार्टी को देंगे रिपोर्ट…
क्या कहा राहुल गांधी ने?
रेलवे स्टेशन की इस तस्वीर के साथ राहुल गांधी ने लिखा है, ‘गरीबों की सवारी’ भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया, किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गयी, प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए, निजीकरण के द्वार खोल दिये गए। जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था? भारत की जनता को क्या चाहिए? सस्ता गैस सिलेंडर एवं सुलभ रेल यात्रा? या ‘शहंशाह के बुत’ के साथ तस्वीर?
तस्वीर में आखिर है क्या?
जो तस्वीर राहुल गांधी ने शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि, यह तस्वीर एक रेलवे स्टेशन की है। कई लोग प्लेटफॉर्म पर सोए हुए है। तस्वीर में एक विज्ञापन दिखाई दे रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उज्जवला योजना की लाभार्थी एक महिला के बगल में है। तस्वीर के फ्रेम में उज्जवला योजना का सिलेंडर और चूल्हा भी है। यानी की इस विज्ञापन में उज्जवला योजना को दिखाया गया है। इसमें लिखा हुआ है कि, धुएं से मुक्ति, उज्जवला की शक्ति।
इसी तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने यह पोस्ट किया है। बता दंे कि, रेलवे सुविधा को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां लगातार ट्रेनें रद्द हो रही है। जिससे यात्रियों को झटका लग रहा है और उनकी यात्राएं प्रभावित हो रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें