सुकमा, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले। नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की है। इसके अलावा माओवादियों के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया गया है। फिलहाल जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि तुमलपाड़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। यहां पहुँचते ही नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी गोलियां बरसानी शुरू की। जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि, जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। फ़िलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। जवानों के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें