रायपुर, तोपचंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर रहेंगे। सीएम बनने के बाद पहली बार वे अपने घर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री साय के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है। मुख्यमंत्री रायगढ़ से अपने तय कार्यक्रम के अनुसार हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम साय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री रायगढ़ से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 10.15 बजे रायपुर आएंगे और दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 1.10 बजे रायपुर हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2.10 बजे जशपुर पहुंचेंगे और जैन मंदिर के पास दोपहर 2.20 बजे ‘‘सौरभ सागर महाराज द्वार‘‘ का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री साय जशपुर में अपरान्ह 3.10 बजे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपरान्ह 3.20 बजे रणजीता स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे से 4.30 बजे तक ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन दिवस समारोह‘‘ में शामिल होंगे. इसके बाद साय शाम 4.40 बजे बालाजी मंदिर, 5 बजे कल्याण आश्रम और शाम 5.50 बजे ग्राम सोगड़ा जाएंगे.
सीएम साय शाम 6.40 बजे जशपुर के पतराटोली पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री साय शाम 6.40 से रात 8.30 बजे तक पतराटोली-चरईटांड-महुआटोली-सलिहाटोली तक रोड शो तथा कुनकुरी में पुराना पेट्रोल पंप से डुगडुगिया और बंदरचुंवा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री साय ग्राम बगिया स्थित अपने निवास में रात्रि विश्राम करेंगे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें