स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test) में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार 101 रन की पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम 245 रन बना सकी. राहुल का टेस्ट में यह आठवां शतक है. वहीं, अपनी शतकीय पारी के दौरान राहुल ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. केएल राहुल सेंचुरियन में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं.
KL Rahul ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन 70 रनों पर नॉटआउट लौटे केएल राहुल ने दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका के इस मैदान पर दो शतक लगाने वाले केएल राहुल पहले विजिटिंग बल्लेबाज बन गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 17वां शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल का यह 17वां शतक था, जिसमें से उन्होंने महज चार शतक होम कंट्री में लगाए हैं, जबकि बाकी 13 इंटरनेशनल शतक उन्होंने भारत से बाहर ही बनाए हैं। केएल राहुल की इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रनों का स्कोर बनाया है। यह पारी लंबे समय तक याद की जाएगी।
भारत के ऐसे दूसरे विकेटकीपर
केएल राहुल सेना देशों (S.E.N.A- South Africa, England, New Zealand, Australia) में शतक जमाने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल से पहले ऋषभ पंत ने यह कमाल किया था। याद दिला दें कि राहुल ने गेराल्ड कोएत्जे द्वारा किए पारी के 66वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। राहुल की पारी की बदौलत भारत की पहली पारी 67.4 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हुई।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें