![](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/12/image-593.png)
बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जिले के कोटा में मुक्तिधाम के सामने रेलवे ट्रैक युवक की लाश मिली है। लोगों ने स्टेशन मास्टर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई है।
जीआरपी ने मौके पर तलाशी ली। तो मृतक की जेब से एक मोबाइल नंबर मिला जो उसक परिजनों का था। उस नंबर पर कॉल करके जीआरपी ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। खबर मिलते ही मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पहचान कर ली। परिजनों ने बताया कि, मृतक का नाम वीरेन्द्र कौशिक, पिता बाला राम कौशिक था। उसकी उम्र 36 वर्ष थी। वह गनियारी पौड़ी गांव का रहने वाला था।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान था। अनुमान लगाया गया कि, बीमारी से परेशान होकर उसने रेलवे ट्रैक पर जाकर अपनी जान दी होगी। जीआरपी ने लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। और आगे जांच में जुट गई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें