तोपचंद, बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार नक्सली हमले की खबरें सामने आ रही है। इस बीच बस्तर के बीजापुर जिले में शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक जवान के घायल होेने की खबर है जबकी 2 से 3 नक्सलियों को गोली लगने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ जांगला थानाक्षेत्र के पोटेनर के जंगलों में हुई है। इस दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट भी किया था। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना जांगला क्षेत्र के ग्राम पोटेनार के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं।
नक्सलियों ने अचानक की फायरिंग
सूचना के बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवान संयुक्त रुप से सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी नक्सलियों पर फायरिंग की। मुठभेड़ में दो से तीन नक्सलियों को को गोली लगने की संभावना है।
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आइईडी की चपेट में आने से डीआरजी का जवान सुरेश मिच्चा घायल हो गया। उनके बांए पैर के घुटने के नीचे चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया है। इधर मुठभेड़ की घटना की बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें