@वैभव चौधरी
धमतरी, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद से यहां बुलडोजर एक्शन जारी है। अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग के बाद अब धमतरी में भी अवैध रूप से संचालित दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। आबकारी,नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने धमतरी को अवैध कब्जे से मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई करती रहेगी।
बता दें कि आबकारी,नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने धमतरी में नहर नाका शराब दुकान के पास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। इस दौरान करीब 20 से ज्यादा चखना सेंटरों को तोडने की कार्रवाई की गई। वही इस कार्रवाई से चखना सेंटर संचालकों में हडकंप मच गया है।
नगर निगम का कहना है कि शराब दुकानों के पास अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित होने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई के लिए आबकारी, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर दबिश दी।और तोडफोड की कार्रवाई की गई। नगर निगम का कहना है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें