
दुर्ग/भिलाई, तोपचंद। जिले से भिलाईनगर स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रेन चढ़ रही महिला का पैर फिसल जाने से वो पटरी पर गिर गई। ट्रेन चलने का समय हुआ तो ट्रेन महिला के ऊपर से चल गई। जिस घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास कोई महिला ट्रेन से स्लिप खाकर नीचे चली गई है। बताया जा रहा है कि महिला कई दिनों से बीमार थी। जो कि इलाज के लिए दल्लीराजहरा रायपुर लोकल से रायपुर जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे के लगभग जब लोकल भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो महिला उसमें चढ़ने लगी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन के नीचे चली गई। उसी दौरान ट्रेन चल देने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के चलते ट्रेन काफी देर तक स्टेशन में खड़ी रही।
मौके पर पहुंची जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव को अपनी कस्टडी में लिया। महिला की पहचान रामेश्वरी चंदेल पिता स्वर्गीय रामकुमार चंदेल (36 वर्ष) के रूप में हुई है। वो बालोद जिले के मरकामटोला गांव की रहने वाली थी और बुधवार सुबह रायपुर जा रही थी। जीआरपी ने महिला के परिजनों को सूचना दी। उसके बाद परिजन भी भिलाई पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जीआरपी मामले की जांच में जुटी है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें