क्रिकेट डेस्क, तोपचंद। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मिनी ऑक्शन में बड़े रिकॉर्ड बने हैं, ऑक्शन के पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 20.50 करोड़ रुपये में बिककर सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन एक ही घंटे बाद उनका ये रिकॉर्ड भी टूट गया, अब ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में मिचेल स्टार्क को अपने खेमे में शामिल कर लिया।
केकेआर ने मारी बाजी
आईपीएल 2024 ऑक्शन में जब मिचेल का नाम आया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की। दोनों के पास 11 करोड़ रुपये बचे हुए थे। इसके बाद 10 करोड़ पर दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल को खरीदने से हाथ पीछे कर लिए। फिर ऑक्शन में नई एंट्री हुई केकेआर की।
10.25 करोड़ रुपये की केकेआर ने मिचेल पर पहली बोली लगाई। केकेआर (KKR) की एंट्री देख मुंबई इंडियंस ने भी अपने आप को किनारे कर लिया। फिर गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई और केकेआर के साथ उनकी जोरदार जंग देखने को मिली। ये जंग बढ़ती गई और अंत में केकेआर ने बाजी मारते हुए मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया।
मिचेल स्टार्क ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क ने सिर्फ आईपीएल में दो ही सीजन खेले हैं, आखिरी बार वो साल 2015 में आईपीएल खेले थे. इसके बाद से मिचेल स्टार्क कभी आईपीएल नहीं खेले और अब उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद वापसी का ऐलान किया तो उन्होंने सारे ही रिकॉर्ड तोड़ दिए. मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 34 विकेट लिए हैं.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें