नेशनल डेस्क, तोपचंद। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ एहतियाती कदम उठाना जरूरी है ताकि इस वायरस के प्रसार के जोखिम को कम किया जा सके.
कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की भारत में एंट्री हो चुकी है. JN.1 सबवेरिएंट का पहला मामला केरल की एक महिला में पहचाना गया था जिससे लोगों में दहशत फैल गई. कोरोना में आई तेजी के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयारी के उपाय शुरू कर दिए गए हैं और राज्यों के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी आयोजित की जा रही हैं.
भारत में कोरोना की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के (सोमवार तक) 142 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1970 हो गए हैं. कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 318 दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,470,076 हो गई है. कोरोना में मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
मास्क हो गया अनिवार्य
कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है जो खांसी, सर्दी और बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. पड़ोसी राज्य केरल में कोविड-19 के सब वेरिएंट जेएन.1 का एक मामला सामने आने के बाद यह कदम उठाया है. JN.1 की भारत में दस्तक के बाद डर फैलने लगा है. इसका पहला मामला केरल में सामने आया जिसके बाद राज्य में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें