47 MP के Suspended होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे बोले ‘पहले घुसपैठियों ने .. अब मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है’

Mallikarjun Kharge after suspension of 47 MPs : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा, ”सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया. अब मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है. निरंकुश मोदी सरकार द्वारा 47 सांसदों को निलंबित कर के सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है.

हमारी दो सरल और वास्तविक मांगें हैं- 1. केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में अक्षम्य उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए. 2. इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. पीएम किसी अखबार को इंटरव्यू दे सकते हैं.

गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं. लेकिन, उनकी संसद के प्रति शून्य जवाबदेही बची है – जो भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है! विपक्ष-रहित संसद के साथ, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है.”

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त