Rahul Gandhi on Parliament Security Breach : संसद भवन में लोकसभा शीतकालीन सत्र 2023 के दौरान कुछ दिनों पूर्व दर्शक दीर्घा से कुछ लोगों ने छलांग लगाकर सिक्योरिटी को ब्रीच किया था. जिसे बाद अब लगातार इसको लेकर सभी जगहों पर अलग अलग तरह के सवाल उठाये जा रहें है. ऐसे में राहुल गाँधी ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने मीडिया के सामने इसके पीछे का कारण भी बताया है.
क्या कहा राहुल ने मीडिया से:
राहुल गाँधी ने कहा है की सुरक्षा ब्रीच हुई है. मगर वो क्यों हुई. जो देश में सबसे बड़ा मुद्दा है. बेरोज़गारी का मुद्दा जो पुरे देश में उबल रहा है. मोदी जी की पॉलिसी के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. ब्रीच जरूर हुई है लेकिन इसके पीछे का कारण बेरोजगारी है और महंगाई है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा है की संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई है। PM मोदी की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.
सदन में घुसकर पहले किया स्प्रे और फिर नारेबाजी
दरअसल, संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसके लिए तमाम सांसद सदन पहुंचे हुए हैं. इसी बीच कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से अचानक 2 युवक कूद गए और लोकसभा में सांसदों तक पहुंच गए. इतना ही नहीं दोनों स्पीकर की ओर बेंच पर चढ़कर दौड़ने लगे. इसके चलते सदन में अफरातफरी मच गई.
हालांकि, समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. इस दौरान युवकों ने स्प्रे का इस्तेमाल किया और नारेबाजी की. घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
कौन थे हंगामा करने वाले?
संसद के बाहर हुई घटना में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनके नाम नीलम और अनमोल शिंदे है. नीलम महिला है और उसकी उम्र 42 साल है. वो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. जबकि, दूसरा आरोपी अनमोल महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 साल है.
वहीं, लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे एक युवक का नाम सागर बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी उनसे पूछताछ कर रही है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें