उप मुख्यमंत्री की भतीजी ने की इंटर कास्ट शादी! कहा- जान को खतरा है, कुछ हुआ तो चाचा जिम्मेदार

तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों ने भागकर अपनी मर्जी से शादी कर ली। शादी के बाद युवती ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है साथ ही इस वीडियो में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के नाम का भी जिक्र किया गया है। वीडियो में युवती खुद को डिप्टी सीएम विजय शर्मा की भतीजी बता रही है और उनसे उनके पति व परिवार वालों को जान का खतरा बता रही है। हालांकि तोपचंद डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

WATCH VIDEO : Deputy Chief Minister’s niece did inter caste marriage

Read More: CG News: 210 क्विंटल धान जब्त, निरिक्षण के दौरान हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

खुद को बताया डिप्टी सीएम की भतीजी

वीडियो में युवती खुद को कवर्धा जिले की निवासी बता रही है. खुद का नाम अंजली शर्मा (Anjali Sharma) और पिता का नाम अजय शर्मा व चाचा का नाम छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) बता रही है। युवती ने वीडियो में कहा है कि उसने अपनी मर्जी से दूसरे जाति के युवक से शादी की है। उसके माता-पिता शादी के खिलाफ है और उसे व उसके पति को डरा धमका रहे हैं। युवती ने वीडियो के जरिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

अंजली वीडियो में कह रही है कि, मैंने यह शादी अपनी मर्जी से रेंगाखार के रहने वाले अमन घोसले (Aman Ghosale) से की है। मेरे घरवाले इस शादी के खिलाफ थे, क्‍योंकि हम दोनों की जाति अलग थी। लेकिन मुझे अमन से प्रेम है। इसलिए यह शादी मैं अपनी मर्जी से कर रही हूं।

युवती ने कहा- चाचा होंगे जिम्मेदार

वीडियो में अंजली कह रही है कि, उसके पति और ससुराल वालों को जान का खतरा है अगर उसे या उसके पति को कुछ भी होता है तो इसके जिम्‍मेदार मेरे चाचा और छत्‍तीसगढ़ के डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा की होगी।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त