तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। दोनों मंे विवाद के बाद आरोपी ने चाकू से दोस्त के गर्दन और सीने पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद थाने में आकर सरेंडर कर दिया।
मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला शनिवार की रात करीब 9 बजे का है। तोरला गांव निवासी आरोपी अनिकेत उर्फ सोनू यादव और लोकेश साहू दोस्त थे। लोकेश गांव के बस स्टैंड तिराहे पर अंडे की दुकान चलाता था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। लोकेश ने सोनू यादव से कुछ महीने पहले उधारी में पैसे लिए थे, जिसे वह वापस नहीं लौटा रहा था। इस बात से दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी।
Read More: मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा- वादे 100% पूरा करना हमारा प्रयास रहेगा
अंडा खिलाने से किया मना
शनिवार की रात आरोपी सोनू लोकेश की दुकान पर पहुंचा और उससे उधार के हजार रुपये वापस मांगे, लोकेश ने कुछ दिन बाद लौटा देने की बात कही। इससे सोनू नाराज हो गया। उसने कहा कि अगर तेरे पास पैसे नहीं हैं, तो अंडा ही खिला दे। लोकेश ने उसे इसके लिए भी मना कर दिया।
इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी सोनू ने दुकान में रखे चाकू से लोकेश के गर्दन और सीने पर वार कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी इस बीच आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें