![](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/12/image-169.png)
रायगढ़, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता आते ही यहां जिला प्रशासन और नगर निगम एक्टिव हो गए हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार कार्रवाई कर यहां से अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के बाद अब रायगढ़ में अवैध कब्जों पर कार्रवाई हो रही है। छत्तीसगढ़ अब धीरे-धीरे अवैध कब्जे से मुक्त हो रहा है।
निगम कमिश्नर के निर्देशानुसार निगम के तोड़ू दस्ता ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की है। सुबह तोड़ू दस्ता पुराना शनि मंदिर से संजय कॉम्प्लेक्स श्याम मंदिर तक पहुंचा। यहां दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर शेड निकालने वालों के अतिक्रमण को तोड़ा। पहले इन दुकानदारों को समझाइश दी जा चुकी थी।
स्वयं से अतिक्रमण हटाने की समझाइश और फिर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। इसके बाद भी दुकानदारों ने स्वयं से शेड नहीं हटाया और दुकान के बाहर सामान बढ़ाकर अतिक्रमण कर लिया था। इसी तरह रामनिवास टॉकिज रोड पर भी दुकानदारों ने दुकान के बाहर सड़क पर सामान निकालकर कब्जा कर और यातायात को बाधित कर दुकानदारी चला रहे थे। इन दुकानदारों पर भी जब्ती की कार्रवाई की गई।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें