![](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/12/image-166.png)
रायपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलते ही यहां बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है। अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल रहे हैं। रायपुर को 5 दिसंबर को पहली कार्रवाई हुई जिसके बाद आज 8 दिसंबर को चौथे दिन भी अलग-अलग इलाकों में अवैध निर्माण जमींदोज किए जा रहे हैं। रायपुर शहर अब धीरे-धीरे अवैध कब्जे से मुक्त हो रहा है।
बता दें कि आज जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कालीबाड़ी चौक पर लगभग 10 साल पुराने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की। कालीबाड़ी चौक पर निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते में शासकीय वन आवासीय परिसर से लगी लगभग साढ़े चार सौ वर्गफीट जमीन को पुराने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। करीब दस साल से इस जमीन पर किसी ज्योतिप्रकाश ने अवैध रूप से अपना कब्जा किया था और उस पर चार पक्की दुकानें बनाकर व्यावसायिक परिसर चला रहा था
रायपुर शहर में अब तक बुलडोज़र का एक्शन
5 दिसंबर को सालेम स्कूल के पास, मोतीबाग में चौपाटी हटाई गई जहां 35 से ज्यादा ठेले हटाए गए। उसी रात GE रोड में कार्रवाई की गई। यहां 40 अवैध ठेले हटाए गए।
6 दिसंबर को विधानसभा रोड में सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को हटाया गया। यहां 3 दुकानों पर बुलडोजर चला। साइंस कॉलेज के पास 57 अवैध ठेले और गुमठियों को हटाया गया। बकरा मार्केट के पास अवैध चबूतरों को तोड़ा गया।
7 दिसंबर को अनुपम गार्डन के पास लगाई गई अवैध दुकानों को हटाया गया। भारत माता चौक, अशोक नगर में सड़क किनारे लगे अवैध दुकानों पर कार्रवाई हुई। अलग-अलग जगहों पर 60 से ज्यादा अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें