Animal फिल्म के बाद लोगों की पसंद बानी Tripti Dimri कौन है? क्या रश्मिका से ज़्यादा बड़ा है फिल्म में इनका रोल

Animal Film Tripti Dimri : रनबीर कपूर की फिल्म एनिमल(Ranbir Kapoor’s film Animal) इन दिनों लोगों के बीच सबसे ज़्यादा चर्चा में है। उनके लुक्स और स्टाइल की तारीफ सब तरफ हो रही है। एक तरफ जहां रणबीर है तो वही रश्मिका से ज़्यादा चर्चा तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की है. अब आपके मन में सवाल आएगा की आखिर ये है कौन। जिन लोगों ने एनिमल फिल्म देख ली है उन्हें शायद पता हो की तृप्ति ने फिल्म के सेकंड हाफ में सबसे ज़्यादा हॉट सीन(Tripti Dimri Hot Scene) दिए है। तृपिति और रनबीर की केमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आई।

तृप्ति डिमरी कौन है ? (Who is Trupti Dimri?)

23 फरवरी, 1994 को जन्मी तृप्ति डिमरी उत्तराखंड की रहने वाली हैं। एक्ट्रेस पिछले लंबे वक्त से बॉलीवुड से जुड़ी हुई है। तृप्ति अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आती है।

एनिमल की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी का नाम फिल्म के ट्रेलर से लेकर प्रमोशन तक कहीं नहीं था। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद सभी जुबान पर रश्मिका से ज्यादा तृप्ति के चर्चे हो रहे हैं। तृप्ति एनिमल में कम स्क्रीन टाइम होने के बावजूद इतनी अच्छी एक्टिंग की है कि फिल्म देखने वाले सभी दर्शक तृप्ति की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में तृप्ति ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देकर पर्दे पर आग लगा दी है। फिल्म में तृप्ति के न्यूड सीन्स जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

इस तरीके से शूट हुआ रनबीर-तृप्ति का हॉट सीन :

तृप्ति डिमरी ने आगे बताया कि एनिमल का इंटीमेट सीन शूट कैसे किया गया। एक्ट्रेस ने कहा कि शूटिंग के वक्त कमरे में सिर्फ चार लोग थे और हर 5 मिनट में उन्हें कम्फर्टेबल करने की कोशिश की जा रही थी।

तृप्ति ने कहा, “सेट पर सिर्फ चार लोग थे – मैं, रणबीर, संदीप और डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी)। हर पांच मिनट में वे मुझसे पूछ रहे थे, ‘क्या तुम ठीक हो? क्या तुम्हें कुछ चाहिए? क्या आप कम्फर्टेबल हैं?’ जब आपके आसपास के लोग आपको इतना सपोर्ट कर रहे होते हैं तो आपको बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं होता है।”

Tripti Dimri Hot Photos :

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त