4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार: दो कार समेत 51 लाख से ज्यादा का सामान जब्त

@सुमित जालान

तोपचंद, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही: जिले में पुलिस लगातार अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गांजा की तस्करी कर रहे 4 अंतर्राजीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथी ही आरोपियों के कब्जे से 160 किलो ग्राम गांजा और दो कार, 5 नग मोबाइल हैंडसेट समेत कुल 51 लाख का सामान जब्त किया है.

पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पुलिस को नशे के कारोबारियो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ओडिशा से बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुये दो अलग-अलग कार में गांजा लेकर आरोपी अनुपपुर मध्यप्रदेश जा रहे हैं. उच्च अधिकारियों ने तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए.

थाना गौरेला और साइबर सेल की टीम ने खोडरी तिराहा के पास नाकाबंदी कर बिलासपुर की तरफ से आ रहे वाहन क्र.CG04 AQ 8105 रेनोल्ट ट्रीबर कार एवं CG 13 AB 5967 मारूति ब्रेज़ा कार को चेक किया. जाँच में रेनोल्ट ट्रीबर में 60 किलो गांजा और मारूति ब्रेज़ा कार में 100 किलो ग्राम गांजा मिला। नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों कार एवं गांजा 160 किलो व 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से पांच नग मोबाइल समेत कुल 51,50,000 रुपये के सामान जब्त किया गया है. गौरेला पुलिस ने धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

Read More: तेलंगाना में रेवंत रेड्डी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये बने डिप्टी CM, मंत्री परिषद की लिस्ट जारी

दो आदतन अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार विश्वनाथ राठौर के खिलाफ साल 2017 में थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में धारा 20 (b) NDPS Act., थाना सिंहपुर जिला शहडोळ में धारा 392, 411 भादवि, अपराध क्रमांक 336 /2021 धारा 399, 402 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना जैतपुर जिला शहडोळ के अपराध क्रमांक 253 /2019 धारा 20 (b) NDPS Act. के तहत अपराध कायम है ।

इसी प्रकार सोनू राठौर पिता महेश सिंह राठौर का पूर्व आपराधिक इतिहास वृत्त चेक करने पर थाना जैतहरी में अपराध क्रमांक 44 /2013 धारा 323, 341, 354, 34 IPC कायम है ।

गिरफ्तार आरोपी

  1. विश्वनाथ राठौर पिता स्व. श्री शिव कुमार राठौर उम्र DOB 10.10.1994 पता ग्राम अमगंवा वार्ड न. 15 नया मोहल्ला थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (म.प्र.)
  2. सोनू राठौर पिता महेश सिंह राठौर DOB 19.05.1999 पता ग्राम पाटन बिजली सब स्टेशन के पास वार्ड न.14 पोस्ट गोरसी थाना थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (म.प्र.)
  3. प्रदीप पटेल पिता स्व. श्री आशीष पटेल DOB 22.07.1992 पता कुशालपुर गनपत सिंधी स्कूल के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर (छ.ग.) हाल मुकाम स्कूल मोहल्ला सेंदुरी रेल्वे स्टेशन छुल्हा के पीछे थाना अनुपपुर (म.प्र.)
  4. किशन पटेल पिता राम किशोर पटेल DOB 01.07.2002 पता ग्राम सेमरा पटेल ढाबा के पास पोस्ट करकी थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल (म.प्र.)

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त