रायपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में सत्ता बदल गई है। बीजेपी ने प्रदेश में अपनी जीत का परचम लहरा दिया है। लेकिन नई सरकार के गठन से पहले ही प्रशासन का एक्शन मोड पर आ गई है। कल से चल रहे बुलडोजर आज भी रायपुर में अवैध निर्माण पर चलेगा। आज पूरे दिन सभी जोन में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ चलती रहेगी।
रायपुर में चला बुलडोजर
बता दें कि प्रशासन का बुलडोजर आज VIP रोड पर जब्बार नाले के पास अवैध रूप से बनी दुकानों को जमींदोज किया गया। संजय नगर इलाके में भी 12 दुकानों को तोड़ गया है। 3 साल पहले रिंग रोड से लगे बकरा मार्केट के पीछे सड़क के आधे हिस्से पर नींव डालकर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था।
बिलासपुर में भी कार्रवाई
वहीं, बिलासपुर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को तोड़ने के लिए भी नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। लगातार 9 घंटे की कार्रवाई करते हुए 11 अवैध अहातों को तोड़ दिया। कांग्रेस नेता और उनके समर्थक ये अहाते चला रहे थे। यहां से आबकारी विभाग और पुलिस के वसूली के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।
दुर्ग पुलिस एक्शन मोड पर
दुर्ग में भी पुलिस एक्शन मोड पर है। मंगलवार रात खुले में शराब पीने और अड्डेबाजी के साथ ही चखना सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया गया।इसके तहत जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्र में अवैध रूप संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान में चाकूबाजी करने वाले, अड्डेबाजों करने वालों और खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें